New Update
/anm-hindi/media/media_files/zN9B2gZLrEQcKojpugtD.jpg)
List of BJP candidates
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 दावेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक, सूची में ओडिशा से तीन, पंजाब से छह और बंगाल से दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
सूची के अनुसार, बंगाल के झाड़ग्राम से डॉ प्रणत टुडू और बीरभूम से श्री देबाशीष धर, आईपीएस वही ओडिशा के कटक से भर्तृहरि महताब, जाजपुर से डॉ रबिन्द्र नारयण बेहरा और कंधमाल से श्री सुकांत कुमार पाणिग्रही। पंजाब के गुरुदासपुर से श्री दिनेश सिंह "बब्बू ", अमृतसर से श्री तरनजीत सिंह संधू , फरीदकोट से श्री हंस राज हंस जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, पटियाला से प्रणीत कौर, फरीदकोट से हंस राज हंस और लुधियाना से रवनीत बिट्टू हैं।