/anm-hindi/media/media_files/2025/03/01/wenLMPNjO8UjcLqad05G.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की सरकार को टालने की कोशिश कर रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा चुनावों में दिए गए फैसले का अपमान कर रही है। इस संदर्भ में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान नबी डार ने कहा, "सत्ता में चुने गए लोगों को रणनीतिक रूप से यहां दूर रखा जा रहा है, जिसका वर्णन उमर अब्दुल्ला ने कल किया था। भारत सरकार कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित है, यही वजह है कि मस्जिदों पर ताला लगाने जैसे फैसले लिए गए हैं। हमें उम्मीद है कि कश्मीर प्रशासन को खुद पर पूरा भरोसा है और वह रमजान के दौरान नमाज के दौरान किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देगा। जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की, तो जम्मू-कश्मीर के निर्वाचित मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया गया। यह जनादेश का मजाक जैसा लग रहा था। हम चाहते हैं कि प्रशासन में दोहरी व्यवस्था और अराजकता जल्द से जल्द खत्म हो।"
#WATCH | Srinagar, J&K | On CM Omar Abdullah's statement, National Conference leader Imran Nabi Dar says, "... The people who were elected to be in power here are being strategically kept away which was described by Omar Abdullah yesterday... The government of India is… pic.twitter.com/UmtRsDd1Gm
— ANI (@ANI) March 1, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)