/anm-hindi/media/media_files/2025/07/03/rahul-gandhi-2025-07-03-11-59-06.jpg)
Rahul Gandhi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के बारे में नहीं बल्कि अमीरों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन आज किसानों की जिंदगी ही आधी हो रही है।
दरअसल, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा में खुलासा हुआ कि जनवरी से मार्च तक राज्य में कुल 700 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के अधिकांश मामले विदर्भ क्षेत्र के हैं। कांग्रेस विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार से किसानों की बढ़ती आत्महत्याओं के बारे में सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक किसानों के परिवारों को किस तरह की मदद पहुंचा रही है? कांग्रेस विधायकों ने सरकार की तरफ से दिए जा रहे 1 लाख रुपये को और अधिक बढ़ाने की मांग की है। राज्य सरकार का कहना है कि वह किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।