New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/12/delhi-high-court-2025-09-12-19-49-44.jpg)
Delhi High Court
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, ई-मेल मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। एहतियातन हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। सूचना पर आनन-फानन पुलिस, बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां पहुंचीं। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ई-मेल में लिखा है कि 'जज रूम/कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। दोपहर दो बजे तक खाली करा दें।' इससे पहले भी समय-समय पर इसी तरह ई-मेल के जरिए अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)