New Update
/anm-hindi/media/media_files/6VtBxGxtQ610DWmFOJZ5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मणिपुर (manipur) में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़कों पर घुमाने वाले मुख्य आरोपी के घर में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी। मुख्य आरोपी का घर चेकमाई इलाके में है। मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है।
वायरल वीडियो में मणिपुर (woman paraded naked video) के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में घुमाते हुए दिखाया गया है। पुलिस के मुताबिक, 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद ये घटना (manipur violence) हुई थी। हालांकि, मामले का फुटेज बुधवार को सामने आया। वीडियो के वायरल होने के बाद ने देश भर में आक्रोश पैदा हो गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी।