New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/25/sadak-2508-2025-08-25-22-34-19.jpg)
Mayhem on the roads of Poonch
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश के चलते राजोरी एंव पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर भूस्खलन। इससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद यातायात पुलिस और बीआरओ के प्रयासों से मार्ग से मलबा हटाने के बाद एकतरफा खोला गया। इधर पुंछ में सोमवार को दिनभर जारी रही भारी बारिश से सुक्खा कट्ठा नाले का जलस्तर बढ़ने से पुंछ मंडी सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण पुंछ से मंडी सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)