New Update
/anm-hindi/media/media_files/PmzF7Tr97eNmL8KQAUqO.jpg)
200 farmers were arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नोएडा, ग्रेटर नोएडा कॉरपोरेशन, एनटीपीसी और अंसार बिल्डर्स में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को दिल्ली महापंचायत की घेराबंदी करने का ऐलान किया है। किसान ट्रैक्टर-ट्रेलरों में और उप-दिल्ली राजमार्ग पर पैदल दिल्ली की ओर मार्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके कारण चिल्ला सीमा पर लगभग 200 किसानों को गिरफ्तार किया गया। सरकार ने धारा 144 जारी की और ट्रैक्टर उत्पादन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। किसानों को जगह-जगह रोक दिया गया।