/anm-hindi/media/media_files/1CQsaQkTLM9Tz6JbnMnL.jpg)
Deputy CM Said BJP will win 80 seats in the state
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लोकसभा के पूरा चुनाव ख़त्म होने से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अमेठी, रायबरेली समेत उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, "आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने हमें रास्ता दिखाया है। यूपी में बीजेपी की लहर है और हम यहां 80/80 सीटें जीतेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अथक मेहनत कर रहे हैं। अमेठी, रायबरेली और मैनपुरी हम बहुमत के साथ से जीतेंगे।" हम कनौज सीट भी जीतेंगे। अखिलेश यादव हार जायेंगे।”
#WATCH | Lucknow | UP Deputy CM & BJP leader Brajesh Pathak says, "Today, Union Home Minister Amit Shah ji guided us today. There is BJP wave in UP and we will win 80/80 seats here. The party workers are working diligently....We will win Amethi, Raebareli and Mainpuri with a… pic.twitter.com/J6Yd6UdbKM
— ANI (@ANI) May 2, 2024