New Update
/anm-hindi/media/media_files/nJh2zBLOGMiJOatJFqZ6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के घर पर पहुची हैं। यह वही TMC नेता हैं, जिनके घर 5 जनवरी को पहुंची ED की टीम पर भीड़ ने हमला किया था। इस बार ईडी की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची है। उनके साथ CRPF की एक कंपनी भी है। 24 से गाड़ियों में केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी मदद के लिए मौके पर मौजूद है।