New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/23/donald-trump-2025-10-23-18-54-56.jpg)
donald trump
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज इस समय पूरी दुनिया के लिए पहली बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कभी नरमी, कभी तल्खी, कभी धमकी तो कभी मुस्कान के साथ सौदेबाजी, ट्रंप की यही पहचान बन गई है। मौजूदा सनय ट्रंप की विदेश नीति को समझना किसी के लिए आसान नहीं रहा है। ट्रंप जिस रफ्तार से दुश्मन बनाते हैं, उसी तेजी से दोस्ती के गीत भी गुनगुनाते हैं। आज जब रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया को दो धड़ों में बांट दिया है और चीन का बढ़ता प्रभाव पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, ऐसे में ट्रंप का बदलता रुख एक बार फिर सुर्खियों में है। चलिए ऐसे में नजर डालते हैं कि रूस पर भड़के हुए ट्रंप अब चीन को लेकर नरम क्यों पड़ते दिख रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)