New Update
/anm-hindi/media/media_files/92YJhVjsno3ZkQ2a3nkz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेपाल (Nepal) में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना (accident) में बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर 22 के चुरियामाई मंदिर के पास बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सात लोगों की मौत (death) हो गई है जिनमें से अधिकांश भारत से थे। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल (injured) हो गए। बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और इलाज की प्रक्रिया जारी है।