New Update
/anm-hindi/media/media_files/l1qAN7Bwot67lASp7dii.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन (China) पर कुदरत का ऐसा कहर टूटा है कि चीन में हाहाकार मच गया है। बाढ़ (flood) से तबाही का मंजर दुनिया ने देखा। चीन को पिछले कुछ महीनों में एकसाथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब बाढ़ की वजह से चीन के सबसे उपजाऊ माने जाने वाले इलाके तबाह हो गए हैं, जिसके कारण चीन के लोगों को खाने के संकट (food crisis) का भी गहरा सामना करना पड़ रहा है।