Air India flight की मंगोलिया में आपातकालीन लैंडिंग

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI174 ने 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचने वाला था, लेकिन रास्ते में तकनीकी समस्या की आशंका के चलते पायलट ने सावधानी बरतते हुए इसे उलानबातर में उतारने का निर्णय लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Air India flight

Air India flight

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एअर इंडिया की सैन फ्रांस्किस्को से दिल्ली आने वाली उड़ान में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का संदेह हुआ। पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में सुरक्षित उतारा। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और विमान की तकनीकी जांच की जा रही है।

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI174 ने 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचने वाला था, लेकिन रास्ते में तकनीकी समस्या की आशंका के चलते पायलट ने सावधानी बरतते हुए इसे उलानबातर में उतारने का निर्णय लिया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार यह बोइंग 777 विमान था। एयरलाइन ने कहा कि जांच के लिए विमान फिलहाल उलानबातर एयरपोर्ट पर रखा गया है।