New Update
/anm-hindi/media/media_files/gZREdtJLWCEnf0iQeTyO.jpg)
got the first blow VS RCB
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 199 रन बनाए हैं। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। 51 रन के स्कोर पर मुंबई की टीम का पहला विकेट गिरा है। ईशान किशन (Ishaan Kishan) 21 गेंद में 42 रन बनाकर आउट (Out) हो गए। अब रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।