New Update
/anm-hindi/media/media_files/glJIATtQIWa7S80mQrnL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले हर्षल पटेल के नाम 99 आईपीएल विकेट थे, लेकिन उन्होंने मैच में दो विकेट हासिल करते ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, तब आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने गेंद हर्षल पटेल को थमाई। उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल दिया। फिर दूसरी गेंद पर मार्क वुड को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट को भी डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने मैच के 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस तरह से उन्होंने अपने आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।