New Update
/anm-hindi/media/media_files/EXfKnjeZedoKTAI2hKSp.jpg)
Rain stopped but heavy damage
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : बारिश रुक(Rain Stopped) चुकी है और कवर्स हटा लिए गए हैं। लेकिन बारिश की वजह से साइड पिच को नुकसान (Damage) पहुंचा है। इस पिच के सुखाने की कोशिश हो रही है। लेकिन मैच जल्द शुरू होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है। फिलहाल ग्राउंड्समैन (Ground Man) अपना काम कर रहे हैं। मैदान का मुआयना करने के लिए अंपायर्स 10.45 पर मैदान पर आएंगे। मैच (IPL 2023) दोबारा शुरू होने में देरी हो सकती है।