राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड इलाके में लग रहे खास कर देंदुआ मोड़ में लग रहे यातायात जाम को कम एवं जाम मुक्त करने की पहल कर रही है। शनिवार हिंदुस्तान कैबल्स श्रमिक मंच सभागार में आसनसोल - चित्तरंजन रोड पर देन्दुआ मोड़ एवं रूपनारायणपुर मोड़ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले इस विषय पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहाँ सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा उपस्थित थे।
मोहम्मद अरमान ने कहा कि प्रतिदिन छात्र, कार्यालय कर्मी, एंबुलेंस समेत सभी प्रकार के वाहनों को आसनसोल जाने के दौरान देन्दुआ मोड़ में लगे जाम में करीब एक से दो घंटे तक फंसना पड़ता है। इलाके को जाम मुक्त कराने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक, जिला मजिस्ट्रेट और उपजिला मजिस्ट्रेट को इस स्थिति से अवगत कराया गया है। जोहोकि जाम लगने का मुख्य कारण देन्दुआ रेल गेट और ईसीएल के ट्रांसप्लांटेशन वाले वाहन है। इसलिए आगामी 16 अप्रैल को सालानपुर बीडीओ कार्यालय परिषर में बीडियो अधिकारी, यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस, ईसीएल अधिकारी, रेल अधिकारी, स्थानीय नेतृत्व समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि ईसीएल की बनजेमिहरी रेल साइडिंग को यथाशीघ्र डालमिया ले जाने का जो कार्य है वह कार्य तत्काल पूरा किया जाये। तबतक ईसीएल के भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही चलने की अनुमति दी जाए। जिसे यातायात पुलिस द्वारा अमल में लाया जाए। साथ ही कल्याणेश्वरी इंडस्ट्रीज क्षेत्र के कारखानों मर जाने ओर निकलने वाले बड़े ट्रक, ट्रेलर और डंपरों को देन्दुआ की ओर से ना जाने देकर कल्याणेश्वरी बाईपास के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रवेश करा कर बहुत हद तक तत्काल ट्रॉफिक को कंट्रोल किया जा सकता हैं। यदि इन मुद्दों पर अमल किया गया तो देन्दुआ मोड़ जाम मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 419 की श्रेणी के तहत चौरंगी से झारखंड तक विस्तारित करने के लिए की प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही दिल्ली भेजी जा चुकी है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बैठक कर परियोजना में खर्च होने वाली धनराशि को मंजूरी देगा तथा निविदा जारी होने के बाद कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
वही एक अन्य बिषय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने जानकारी दी कि प्रखंड में फर्जी मतदाताओं को कैसे पहचान करे इसके लिए आज श्रमिक मंच सभागार में बूथ कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, वे घर-घर जाकर मतदाता कार्ड का सर्वेक्षण करेंगे। इसके साथ ही पार्टी व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में बंगला नववर्ष मनाया जाएगा तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।