New Update
/anm-hindi/media/media_files/S8dwkWLiFMcUARU8KfaN.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इंसानों ने अपने दिमाग के बल पर इस दुनिया में वो कर दिखाया है, जिसके बारे में कोई कल्पना तक नहीं करता था। लोगों ने सोचा भी नहीं था कि वे एक दिन आसमान में उड़ान भरेंगे। यही नहीं, हम चांद तक पहुंच गए हैं। नई-नई टेक्नोलॉजी की मदद से इंसान क्या कुछ नहीं कर रहा है। हालांकि, ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो अपने अजीबोगरीब आविष्कार के जरिए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं। फिलहाल, एक अनोखी कार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके लुक ने सबको हैरत में डाल दिया है।
The lowest car in the world
<📹 carmagheddon (IT): https://t.co/9z0IrZySua>pic.twitter.com/AvExqIFJnA
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)