/anm-hindi/media/media_files/2025/10/06/durga-visarjan-0610-2025-10-06-12-10-41.jpg)
Maa Durga Visarjan in Lachamanpur
अनन्या, एएनएम न्यूज़ : बीते कल त्रयोदशी की शाम, कुल्टी के लछमनपुर में 234 साल पुरानी पारंपरिक दुर्गा पूजा प्रतिमा निरंजन की रस्म पूरी हुई। पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही इस शाही पूजा का विदाई दिवस था। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पूरा लछमनपुर खुशी से झूम उठा।
गाँव वाले नाच रहे थे और जोश में थे। भीड़ खचाखच भरी हुई थी—आस-पास के इलाके से भी कई लोग उमा को विदाई देने मंदिर आए थे। इस बीच, कुल्टी थाने के चौरंगी फाड़ी पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद था कि यह पारंपरिक विसर्जन समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो।
/anm-hindi/media/post_attachments/1803c084-347.jpg)
किसी ट्रक या कार में नहीं, बल्कि पारम्परिक तरीके से आज भी गाँव वालों के कंधों पर माँ की मूर्ति कैलाश के ओर चल पड़ी। प्रकाश, भावना और भक्ति के संगम से आज लछमनपुर में एक बार फिर यह सिद्ध हो गया कि परंपरा केवल इतिहास ही नहीं, बल्कि भावनाओं की जीवंत प्रतिध्वनि भी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)