दुर्गापुर गैंग रेप कांड : पैरवी करने नहीं आया कोई वकील, गिरफ्तार सहपाठी को सात दिन की पुलिस हिरासत (Video)

जज ने जाँच अधिकारी से पूछा कि बाकी लोगों को अदालत में कब पेश किया जाएगा ? जानकारी के मुताबिक उन्हें 22 तारीख को पेश किया जाएगा और जज ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए सहपाठी वासिफ अली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Durgapur gang rape case update

Durgapur gang rape case update

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गापुर के आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सहपाठी वासिफ अली को जब दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, उस समय दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय का कोई भी वकील उसकी पैरवी करने नहीं आया। इसलिए एक कानूनी सहायता वकील खड़ा हुआ। 

इस मामले के जाँच अधिकारी ने जज से अपील की कि मेडिकल जाँच बाकी है। और अन्य मामलों की जाँच की जा सकती है। इसके लिए हमने दस दिन की पुलिस हिरासत माँगी। फिर जज ने जाँच अधिकारी से पूछा कि बाकी लोगों को अदालत में कब पेश किया जाएगा ? जानकारी के मुताबिक उन्हें 22 तारीख को पेश किया जाएगा और जज ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए सहपाठी वासिफ अली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।