New Update
/anm-hindi/media/media_files/izXDro0geVn9qWzFTFt3.jpg)
Kullu Police got big success pic
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लगातार नशे की रोकथाम में जुटी हुई है कुल्लू पुलिस। पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस की टीम कुल्लू जिले में अलग अलग जगहों पर आए दिन नशा रोकथाम में जुटी हुई है। जिस दौरान नशा तस्करों को रोकने में पुलिस को कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक पहला मामला बंजार का है, जहां थाना बंजार पुलिस की टीम ने चिपणी में चार बिस्वा खेत में उगाई हुई लगभग 5107 अफीम के अवैध पौधों को बरामद कर के नष्ट कर दिया और इस संदर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में थाना बंजार पुलिस की टीम ने फागू पुल थाटी बीड़ सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जा से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।