/anm-hindi/media/media_files/2025/07/25/coal-mafia_ok-2025-07-25-21-39-38.jpg)
Coal mafia of Dhanbad district is running coal smuggling empire
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस की सख्ती के बावजूद लोकल स्तर पर सेटिंग कर झारखण्ड धनबाद ज़िले के एगारकुंड निवासी खुकु घोष अपना कोयला तस्करी का साम्राज्य चला रहा है।
खोखन घोष राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बबना मोड़ के विपरीत खुलेआम चोरी का कोयला 3,500 रुपये प्रति टन खरीद रहा है और उस कोयले को दुर्गापुर समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में सात हज़ार आठ हज़ार रूपया टन बेच रहा है।
इस अवैध कोयला धंधा का एक और अहम् किरदार है कुल्टी केंदुआ बाजार निवासी संजय साव जिसे लोग पतला संजइया के नाम से जानते है। स्थानीय का कहना है कि संजय के ऊपर खुकु घोष, झारखण्ड धनबाद ज़िले के एक कुख्यात माफिया बी महतो का हाँथ है, इस अवैध कोयला कारोबार का अधिकतर पैसा इसी के हांथो से होकर गुज़रता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)