/anm-hindi/media/media_files/2025/08/29/dishergarh-2025-08-29-23-08-34.jpg)
Illegal collection on Dishergarh Bridge
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दामोदर नदी पर स्थित पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान और पुरुलिया ज़िले को जोड़ने वाली डिशरगढ़ सेतु आये दिन सुर्खियों में रहता है।
स्थानीय लोग आये दिन शिकायत करते है कि "नो एंट्री" खुलते ही इस ब्रिज से गुज़रना मुहाल हो जाता है। एक को भारी वाहनों का तांता दूसरी ओर इन भारी वाहनों से अवैध तरीके से पैसा वसूलने वालो का अत्याचार। शुक्रवार रात भी डिशरगढ़ ब्रिज पर ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला, एक मरीज़ को लेकर जा रही एक स्थानीय परिवार इस ब्रिज पर करीब आधा घंटा मशक्कत करते दिखी क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व वाहनों से बड़ी बेशर्मी से जबरन पैसे वसूल रहे थे। मौके पर मौजूद सिविक वालंटियर भी चुप थी। डिशरगढ़ ब्रिज पर भारी संख्या में वाहनों का इस तरह खड़ा रहना क्या कोई बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण है। आप भी देखिये यह वीडियो।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)