/anm-hindi/media/media_files/2025/01/28/bsbXTsyBHGRGdnlh7Qaz.jpg)
ECL Security Guard and CISF and police raid Dabur OCP
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के डाबर कोलियरी में मंगलवार सुबह ईसीएल सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ ने पहड़गोड़ा कैम्प पुलिस की मौजूदगी में कोलियरी में बड़ी छापेमारी करते हुए 23 कोयला तस्करों की बिना नम्बर पेल्ट की बाइक जब्त की। इस दौरान सभी तस्कर मौके से फरार हो गये। छापेमारी में करीब 7 टन कोयला जब्त किया गया।/anm-hindi/media/post_attachments/015c1e4b-dde.jpg)
वही ईसीएल सुरक्षा विभाग ने छापेमारी में जब्त मोटरसाइकिल को सालानपुर पुलिस के सुपुर्द कर मामले में 8 लोगों को नामजद एवं अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि डाबर ओसीपी में 200 से 300 की तादात में कोयला चोर खदान में उतरे है और मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को धमका रहे है। जिसके बाद ईसीएल सुरक्षा विभाग ने सीआईएसएफ एवं पुलिस के मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)