New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/09/NpSw519uQXi2MYegibya.jpg)
Criminal arrested with arms and cartridges in Andal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अंडाल थाना पुलिस ने एक अपराधी को आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस हिरासत के लिए आवेदन करके गुरुवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया। इस महीने की 3 तारीख को कजोरा इलाके में हुए झगड़े के सिलसिले में राजेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और अंडाल पुलिस थाना तब से उसकी तलाश कर रही थी। आज राजेश को उसके घर से बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।