New Update
/anm-hindi/media/media_files/KS0srME4lixzvBHb2bkx.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत घाघरबुरी मंदिर (Ghagharbudhi Mandir) से सटी नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली, जिसके बाद नगर निगम और नागरिक सुरक्षा व दमकल विभाग की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है की कल शाम एक युवक बैग लेकर जा रहा था तभी लोगों ने उसे मना किया लेकिन वह जबरन नदी पार करने की कोशिश में नदी में गिरकर डूब गया। अभी फिलहाल उसकी तलाश जारी है।