/anm-hindi/media/media_files/bjPEVdY1jACRyKs1geE9.jpg)
younger son of Salanpur Block TMC president died in a road accident
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर (Salanpur) ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान के सबसे छोटे बेटे 28 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज (संजू) की सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई है। शाहनवाज आज शाम करीब सात बजे रूपनारायणपुर लौटने के क्रम में आसनसोल चितरंजन रोड (Asansol-Chittaranjan Road)पर रामडी में मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गये। उनके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले गई। हालांकि, अस्पताल में इलाज मिलने से पहले ही शाहनवाज की मौत हो गई। यह हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि शाहनवाज की मोटरसाइकिल एक चार पहिया वाहन से टकरा गई थी। सालानपुर थाना पुलिस (Police) सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)