/anm-hindi/media/media_files/2025/10/29/kalyaneshwari-2025-10-29-13-24-53.jpg)
Death due to snake bite
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फाड़ी इलाके के लेफ्ट बैंक इलाके में रविवार देर रात विषैले करैत साँप के काटने से 25 वर्षीय बापी मिर्धा की दुखद मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है, क्योंकि मृतक बापी ने ठीक एक वर्ष पहले ही अपनी पत्नी को एक अग्नि दुर्घटना में खो दिया था। बापी का एक तीन साल का बेटा है जिसके सर पहले माँ अब पिता का साया हट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार देर रात्रि को बापी मिर्धा के घर में हुई। परिजनों ने बताया कि पहले घर में एक विषधर करैत साँप देखा गया था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था।
हालांकि, कुछ देर बाद जब बापी घर लौटकर अपने कमरे में आए, तो उसी साँप ने उन्हें काट लिया। साँप के काटने का आभास होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बापी को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल की ओर भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बापी की जान बचाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन विषैले करैत के जहर के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कल्यानेश्वरी शमशान घाट में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
यह घटना बापी के परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है। एक वर्ष पहले ही बेटे की पत्नी की मृत्यु के सदमे से उबर रहे परिवार को अब बेटे को खोने का गहरा आघात लगा है। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने भी इस लगातार हुई दोहरी त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)