Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/16/N3mNyLcSd91yKhKv4iJi.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के सालानपुर एरिया के डाबर कोलियरी में श्रमिकों ने केकेएससी संगठन के बेंनर तले पदोन्नति की मांग पर कोलियरी का कार्य बन्द कर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रदर्शन किया।
श्रमिक नेता दिनेश श्रीवास्तव ने कह की डाबर ओसीपी में लम्बे समय से श्रमिकों को पदोन्नति नही मिला है, जिसको लेकर हमने कई बार प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया पर कोई निष्कर्ष ना मिलने पर हमलोगों प्रदर्शन पर बैठे है। प्रबंधन द्वारा हमें अस्वासन दिया गया है कि जल्द श्रमिकों को उनके पद के अनुसार पदोन्नति मिलेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)