/anm-hindi/media/media_files/QbA7vkgueGVSfiQzCcZY.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सीआरएमसी, एनएफआईआर, आइएनटीयूसी श्रमिक संगठनों ने केजी अस्पताल के सामने गुरुवार लाचार चिकित्सा व्यवस्था के बिरोध में धरना प्रदर्शन कर 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अस्पताल में बिशेष चिकित्सक की उपलब्धता, जरूरी समेत अन्य दवाई की उपलब्ध कराना, अस्पताल की रिक्त स्थानों को जल्द भरना, साफ-सफाई, चिरेका के सेवानिवृत्त कर्मियों को अन्य अस्पताल में रेफर, रविवार भी आउट डोर में चिकित्सक सेवा की उपलब्धता, अस्पताल में एम्बुलेंस समेत अन्य मांगों को रखा गया है।
श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी मांगो मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने रखी गई है जिसकी कॉपी चिरेका महाप्रबंधक समेत अन्य को भेजी गई है। हम चाहते है कि अस्पताल में मरीजों को उच्च स्वास्थ्य इलाज मिले। इसलिए हमलोग में आज प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी है।