Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/xV4IPZSfN6UgRbachvxc.jpg)
Workers meeting
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव को लेकर आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बुधवार सालानपुर प्रखंड के अचरा, कल्या, सामडीह, फुलबेड़िया बोलकुंडा, एथोड़ा पंचायत में की कर्मी सभा। सभा मे मेयर बिधान उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशानिर्देश दिया, साथ ही क्षेत्र में प्रचार करने के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को घर घर पहुचाने की बात करते हुये सब को मैदान में उतरने की बात कही। इस दौरान प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत प्रखंड के सभी नेता मौजूद थे।