/anm-hindi/media/media_files/2025/11/08/salanpur-news-2025-11-08-19-59-46.jpg)
salanpur news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के सालानपुर एरिया के डाहबर कोलियरी में कार्यरत श्रमिकों ने तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन केकेएससी के बैनर तले शनिवार सुबह कार्य ठप कर कोलियरी के वर्क्स कार्यालय के सामने अभिकर्ता (एजेंट) को स्थानांतरित करने की मांग की टेम्पलेट के साथ विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। श्रमिकों ने कोलियरी में व्याप्त विभिन्न कुप्रबंधन और लापरवाही को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने 'अभिकर्ता के ट्रांसफर' और 'कोलियरी बचाओ' की तख्तियां भी ले रखी थीं।
इस विरोध कार्यक्रम में श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने कोलियरी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए और अपनी मांगें रखीं, जिसमें श्रमिको की सुरक्षा सुनश्चित करने, असुरक्षित डंपर मार्ग को सही करने जिससे बड़ा हादसा ना घटित हो, समय पर वेतन भुगतान , कई कर्मचारी ऐसे हैं जो पिछले बीस वर्षों से एक ही स्थान पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पदोन्नति नहीं मिली है। उन्हें तत्काल पदोन्नति, पेयजलापूर्ति, महिला एवं पुरुष कर्मियों के लिऐ शौचालय की उचित व्यवस्था, समेत अन्य मांगों को रखा।
प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सालानपुर एरिया कार्यालय से प्रबंधक(एचआर) कुमार गौरब सेनगुप्ता एवं प्रबंधक (प्रशासनिक) अमिताभ चक्रबर्ती ने श्रमिकों की सभी मांगो को लिखा एवं मामले में उच्च अधिकारियों के सामने बात कर रखने के अस्वासन दिया जिसके बाद श्रमिक प्रदर्शन से सटे। इस दौरान करीब 3 घंटे तक ओसीपी का सभी कार्य बाधित रहा।
श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं। तो यह आंदोलन और बड़े रूप में किया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)