/anm-hindi/media/media_files/z5NPzCHPLBTmLH791uN3.jpg)
Sawan fair at jamuria
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज जामुड़िया (Jamuria) के श्री श्री अग्रसेन जी भवन (Shri Shri Agrasen Ji Bhawan) में सावन और तीज के मौसम को देखते हुए मारवाड़ी चेतना शाखा (Marwari Chetna shakha) की महिलाओं ने सावन मेले का जोरदार आयोजन किया। आज कार्यक्रम का ये दूसरा और आखिरी दिन था। संस्था की अध्यक्ष ललिता चौधरी और हमें बताया कि उनकी शाखा यहां जामुड़िया में 2011 में स्थापित की गई थी और इस सावन मेले (Sawan fair) के अयोजन का यह 9 वा वर्ष था जहां कुल 30 स्टॉल लग गए गे जिसमें बच्चों के लिए गेम्स लूडो, नॉन फायर कुकिंग का अयोजन किया गया था। साथ ही विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल डायमंड सेट, नेकलेस, सूट, इंडो वेस्टर्न, गिफ्ट्स का स्टॉल लगाया गया था। इस बार होम मेड फूड स्टॉल संस्था का मुख्य आकर्षण का केंद्र था, जहां घरेलु महिलाएं अपने घरेलू व्यंजन द्वारा लोगों की तारीफ बटोर रही थीं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, सचिव -नीतू खेतान, बिंदिया खेतान, सरोज डालमिया, संगीता सिंघानिया, रीना अग्रवाल, सुधा साहूवाला, बीना जोशी, बबीताबंसल, पूजा टिबरेवाल की मुख्य भूमिका रही। आनेवाला दिन में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा जाएगा ताकि महिलाएं स्वाननिर्भर बनें। इस बारे में मारवाड़ी युवा मंच जमुरिया चेतना शाखा के अध्यक्ष ललिता चौधरी ने बताया कि संगठन की तरफ से आयोजित सावन मेले का यह नौंवा साल है। उन्होंने कहा कि यहां पर है लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग आ रहे हैं और कुछ ना कुछ खरीदारी करके ही जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, इसके साथ ही हमने कुछ स्टॉल लगाने वाले व्यक्तियों से भी बात की। उन्होंने भी कहा कि यहां आकर उनको काफी अच्छा लग रहा है और उन्होंने जो भी स्टाल लगाए हैं, वहां से बिक्री भी काफी अच्छी हो रही है
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)