/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/jamuria-in-saree-distribution-2025-09-23-18-22-00.jpg)
Jamuria in Saree Distribution
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा "बसन परो मा" कार्यक्रम के तहत महिलाओं को साड़ी वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 4, डोबराना पंचायत और तपसी इलाके में सैकड़ों महिलाओं को साड़ियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने सुबह जहा चार नंबर वार्ड एवं डोबराना क्षेत्र में मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं महिलाओं को साड़ियां वितरित कर उनका सम्मान किया। सभी महिलाओं तक साड़ी वितरण किया गया। वहीं मंगलवार शाम को ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राना एवं विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह मौजूद रहकर लोगों को साड़ियां प्रदान की।
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से बताया गया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने और त्योहार की खुशी बांटने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।
मौके पर तृणमूल ब्लॉक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह, प्रधान बीना पानी बाउरी, अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ, श्रमिक नेता संजय चौधरी,राजु मुखर्जी,खालीद अंसारी, शिशिर मंडल, मलय मंडल सहित क्षेत्र के तमाम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)