/anm-hindi/media/media_files/2025/08/16/jamuria-news-2025-08-16-11-55-09.jpg)
jamuria news
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ताले में बंद कमरे से महिला की लाश मिलने के बाद जामुड़िया में सनसनी फैल गई है। यह घटना जामुड़िया थाने के केंदा फाड़ी के अंतर्गत हिजलगड़ा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बैद्यनाथ पात्र नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ हिजलगड़ा गांव में किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक साल के बेटे को साथ लेकर घर में ताला बंद किया और कहीं चले गए। यह देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ।
शाम तक जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोग जब घर के अंदर गए तो देखा कि खाट के नीचे कपड़े से ढकी हुई महिला की लाश पड़ी है — जो बैद्यनाथ की पत्नी थी। वहीं, उनका एक साल का बेटा और बैद्यनाथ दोनों गायब हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैद्यनाथ पात्र पहले जमुरिया थाना के चुरुलिया फाड़ी इलाके के निवासी थे, लेकिन अब वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हिजलगड़ा में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह वह अपने बेटे को लेकर घर में ताला लगाकर कहीं चले गए। जब काफी समय तक कोई वापस नहीं आया, तो लोगों को शक हुआ और अंततः पुलिस की मौजूदगी में लाश बरामद हुई। फिलहाल जामुड़िया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)