Asansol: अपनी स्कूटी छोड़कर क्यों फरार हुए चोर

आसनसोल बराचक एरिया ऑफिस के नजदीक एक घर में देर रात चोरों ने घर में बेसुध सो रहे लोगो का फायदा उठाकर, घर का मेन दरवाजा तोड़ा।

author-image
Kanak Shaw
23 May 2023
Asansol: अपनी स्कूटी छोड़कर क्यों फरार हुए चोर

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल बराचक एरिया ऑफिस के नजदीक एक घर में देर रात चोरों ने घर में बेसुध सो रहे लोगो का फायदा उठाकर, घर का मेन दरवाजा तोड़ा। घर मे प्रवेश करने वाला दूसरे दरवाजे का भी लॉक तोड़ चोर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के उस कमरे मे गए जहाँ अलमारी मे गहने रखे हुए थे। चोरों ने जैसे ही अलमारी का लॉक तोड़ा तभी महिला की नींद खुल गई और वह अपने कमरे से बाहर निकली तो देखा तीनो चोर गहने लेकर भाग रहे है, कीमत पाँच लाख से ऊपर की बताई जा रही है। महिला ने अपनी जान पर खेलकर तीनो चोरों को पकड़ने का प्रयास किया पर चोर महिला को धक्का देकर भाग निकले। पकड़े जाने के डर से चोर अपनी स्कूटी मौके पर छोड़ गए। वहीं महिला ने चोरी की घटना की खबर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच मे जुट गई है।