New Update
/anm-hindi/media/media_files/RQIJiU2kCEVQw4ktJwYm.jpg)
Kalipahari
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: साउथ विधानसभा के कर्मठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार को कालीपहाड़ी स्टेशन के सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया और आसनसोल रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक की ओर से उनको एक पत्र निर्गत किया गया है। कुमार को स्टेशन के सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा। इस दौरान प्रदीप कुमार ने बताय कि सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कालीपहाडी स्टेशन के विकास को लेकर एक रूप रेखा तैयारी की जायेगी।