/anm-hindi/media/media_files/HvbMisFxLAcc76egc2de.jpg)
doing to please Lord Indra
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : west bengal के आसनसोल (asansol) के नियामतपुर (Neamatpur) चबका (Chabka) यौन पल्ली मे यौन कर्मियों ने धूम -धाम से मेढक और मेढकी की हल्दी का रस्म पूरा किया। रविवार को विवाह का रस्म पूरा किया जाएगा साथ ही सोमवार को इलाके के लोगों को भोज करवाया जाएगा। भोज के लिये बकायदा यौन कर्मियों ने चंदा भी इकठ्ठा किया है। मेढक और मेढकी की शादी के रिसेप्शन का मेंन्यु चावल और चिकन है। यौन पल्ली मे आयोजित इस सादी समारोह को लेकर तमाम यौन कर्मियों (sex workers) मे ख़ुशी का माहौल है, सुबह शाम इस विवाह को लेकर गाने बजाने का कार्यक्रम भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे यह विवाह वह भगवान इंद्र को खुश करने के लिये कर रहे हैं उनका यह भी कहना है की शिल्पाँचल मे जिस तरह प्रचंड गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं ऐसी गर्मी से उनको कभी भी पाला नही पड़ा था। इस बार इस गर्मी से लोग इतने परेशान है की उनको मेढक और मेढकी की विवाह का कार्यक्रम आयोजित करना पड़ रहा है। उनका मानना है की ऐसा करने से भगवान इंद्र (Lord Indra) काफी खुश होंगे हैं और मूसलाधार बारिश से विवाह के कार्यक्रम का स्वागत करेंगे।