पश्चिम बंगाल में पुलिस महकमे में फेरबदल, 3 IPS अफसरों का ट्रांसफर

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा, आईपीएस को एसपी, कूच बिहार बनाया गया हैं। वही सोनवाने कुलदीप सुरेश, आईपीएस को एसएस, आईबी, पश्चिम बंगाल को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट का प्रभार दिया गए है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
3 IPS officers transferred  in West bengal

3 IPS officers transferred in West bengal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल में पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। प्रदेश में कुल 3 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया गया हैं।  

गुरुवार को 3 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट आने के साथ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा, आईपीएस को एसपी, कूच बिहार बनाया गया हैं। वही सोनवाने कुलदीप सुरेश, आईपीएस को एसएस, आईबी, पश्चिम बंगाल को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट का प्रभार दिया गए है। देखिये सूची।