/anm-hindi/media/media_files/6DPU4yhf07ua1Ot2Tyfi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुल्टी में आज बारिश की संभावना है। ऐसे तो धुप काफी है बावजूद इसके हलकी-हलकी हवाएं चल रही है। हालांकि कुल्टी में आज दोपहर 3:30 बजे से बारिश होने का अनुमान है। शाम 5 बजे तक आसमान साफ होने की संभावना है। कुल्टीमें आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कुल्टी का न्यूनतम तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश होगी तो गर्मी से राहत मिलेगी। लाइव मौसम अपडेट प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।