New Update
/anm-hindi/media/media_files/lXVDAvPGfNDZ3PO8CnL1.jpg)
Water in petrol of the petrol pump
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शुक्रवार की सुबह दुर्गापुर (Durgapur) के बेनाचिती (Benachiti) निवासी जितेंद्र केशरी ने गांधी मोड़ के पास एक पेट्रोल पंप पर अपने स्कूटी में पेट्रोल भराया और फिर उस स्कूटी से कुछ दूर जाने के बाद स्कूटी अचानक बंद हो गई। उसके बाद वह स्कूटी लेकर मैकेनिक के पास गया और तभी जितेंद्र ने पेट्रोल टैंक से पानी निकलता देखा (Water in petrol)। इसके बाद जितेंद्र केशरी समेत कई लोग पानी मिला हुआ पेट्रोल को लेकर पंप के सामने प्रदर्शन करने लगे। हालांकि, पेट्रोल पंप (petrol pump)अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई है। (West Bengal)