Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/CsKl6FVk1l3R6m9VD7ES.jpg)
TMC workers are doing wall writing work vigorously in kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन नौ नंबर बोरो के चेयरमैन सह वार्ड नंबर 72 के पार्षद चैतन्य माजी के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ता जमकर दीवार लेखन का काम कर रहा है।
आसनसोल लोकसभा सीट पर वोट को लेकर प्रत्याशी के समर्थन में सत्ता पक्ष में हलचल देखी जा सकती है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इलाके के विभिन्न स्थानों पर वॉल बुकिंग का काम शुरू किया। वही खासकर महिला तृणमूल कार्यकर्ताओं में दीवार लेखन को लेकर गर्मजोशी देखी गयी। वही पार्षद चैतन्य माजी ने कहा आसनसोल से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जीत निश्चित है अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)