Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/06/VgGhzQ660KIm2byCU3S7.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ब्लॉक प्रशासन और सालानपुर पंचायत समिति ने मंगलवार सालानपुर के रूपनारायणपुर नंदनीक हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अब तक इस शिविर में करीब सौ लोग रक्तदान कर चुके हैं। इसके साथ ही रक्त परीक्षण भी किया गया।
इस रक्तदान शिविर में समाजसेवी मुकुल उपाध्याय, भोला सिंह, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी, बीडीओ सालानपुर और आसनसोल अनुमंडल प्रशासक उपस्थित थे।
मुकुल उपाध्याय व उपजिला मजिस्ट्रेट ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र सौंपे। रक्त आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा एकत्र किया गया था।