छठ घाटों का दौरा, व्रतियों को सुविधा देने पर जोर

वही पुलिस प्रशासन के अनुसार सुरक्षा समेत सभी दृष्टिकोण से सभी तोर पर प्रशासन तैयार है एवं छठ पूजा कमेटियों को सभी दिशानिर्देश दिया गया है। साथ ही घाट पर पुलिस बल भी तैनात रहैंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

chhath puja

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आस्था का महापर्व छठ पूजा के अगमन के साथ ही सालानपुर प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों समेत बाराबनी विधायक प्रतिनिधि ने शनिवार सुबह छठ पूजा के पूर्व प्रखंड के मैथन थर्ड डाइक, हिंदुस्तान कैबल्स, पीठाकेयारी, झारखंड बिहार रोड, बनजेमिहारी कोलियरी समेत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान कुल्टी एसीपी एसके जाबेद हुस्सैन, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा, विधायक प्रतिनिधि सह तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद थी। वही बनजेमिहारी कोलियारी छठ घाट में तृणमूल कांग्रेस नेता शशि भूषण पांडेय, मन्नू सिद्दीकी, भरत गिरी समेत अन्य उपस्थित थे।

वही पुलिस प्रशासन के अनुसार सुरक्षा समेत सभी दृष्टिकोण से सभी तोर पर प्रशासन तैयार है एवं छठ पूजा कमेटियों को सभी दिशानिर्देश दिया गया है। साथ ही घाट पर पुलिस बल भी तैनात रहैंगे।

भोला सिंह ने कहा हमारे विधायक के निर्देश है कि क्षेत्र के सभी छठ घाटो पर व्रतियों को किसी भी प्रकार से कोई भी अशुविधा ना हो उसका पूरा ध्यान रखा जाये। विधायक ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी है। सब अच्छे से छठ का पर्व मनाए।