गाय चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों नींद त्याग कर युवक को दबोचा

सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर गाँव समेत इलाके में हो रही गाय चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने बीते मंगलवार देर रात एक स्थानीय युवक को गाय चोरी के आरोप में धर दबोचा। पकड़ाये युवक को रूपनारायणपुर फाड़ी के हवाले कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cow theft

Cow theft

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर गाँव समेत इलाके में हो रही गाय चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने बीते मंगलवार देर रात एक स्थानीय युवक को गाय चोरी के आरोप में धर दबोचा। पकड़ाये युवक को रूपनारायणपुर फाड़ी के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि कालीपाथर, अल्लाडीह समेत अन्य इलाके में दिन-प्रतिदिन गाय चोरी की घटना घट रही थी। और मामले बीते कई दिनों से गाय चोरी करते हुये एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ। जिसमें एक चार पहिया से दो युवक उत्तर कर एक गाय को जबरन बांध कर  चार पहिया वाहन में चढ़ा कर लेकर भाग जाते है। घटना के बाद कालीपाथर निवासी ज़फ़र अली ने सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद भी इलाके में गाय की चोरियाँ नहीं रुकीं। 

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर रात तीन चोरों ने अनबर अंसारी की गौशाला में प्रवेश कर एक गाय को बाँधकर चुराने की कोशिश की। इस दौरान पड़ोस के एक घर के युवक ने छत से यह घटना देख शौर मचाने लगा। जिसे देख मौके से चोर भाग निकले। हालांकि ग्रामीणों ने तत्प्रता से एक चोर को धरदबोचा।

वही गाय चोरी की यह घटना कोई नई नहीं है, कालीपाथर और आसपास के इलाकों में पहले भी गाय चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाउजूद पुलिस अबतक चोरों के समूह को पकड़ने में नाकाम है। रात में खुलेआम अपराधी चार पहिया वाहनों से गायों की चोरी कर इलाके से निकल जाते है और सड़कों पर पुलिस खाक छान रही है। जो कि इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। 

घटना के बाद ग्रामीणों ने सख्त लहजे में चेतवानी देते हुये कहा कि अगर प्रशासन इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।