/anm-hindi/media/media_files/2025/09/20/salanpur-news-2025-09-20-18-36-38.jpg)
salanpur news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पुनर्वास की मांग पर शनिवार तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी कोलियरी डिप्युटी एजेंट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही एक ईसीएल के भू-सर्वेक्षक अधिकारी पर घर मे घुस कर भूमि खाली करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। वही तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया कि ईसीएल मैनेजमेंट बिना पुर्नवाशन के ग्रामीणों को विस्थापन या भूमि अधिग्रहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कड़ी चेतावनी सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने ईसीएल अधिकारियों को दी। बनजेमिहारी कोलियरी के ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल का एक कर्मचारी, सुशांत धीवर, जो सर्वे टीम में है, बिना किसी लिखित नोटिस के लोगों की जमीन को चिन्हित कर रहा है और निवासियों को धमका रहा है। आरोप यह भी है कि उसने इलाके की महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
इन्हीं आरोपों को लेकर शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ईसीएल एजेंट कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान देन्दुआ ग्रामप्रधान सुप्रकाश माझी, तृणमूल कांग्रेस नेता एस.बी पाण्डेय, मन्नू सिद्दीकी समेत अन्य मौजूद थे। मामले की सूचना पाकर सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने मांग की उक्त ईसीएल कर्मी को तुरंत बनजेमिहारी कोलियारी से हटाया जाए और किसी भी तरह के भूमि सर्वेक्षण या खदान के विस्तार से पहले लोगों के साथ बातचीत करके पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। जिसके बाद भूमि अधिग्रहण किया जाये।
विषय को लेकर तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "ईसीएल के विकास में हम हमेशा साथ रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो लोग यहां 30 से 50 सालों से रह रहे हैं, उन्हें जबरदस्ती विस्थापित किया जाएगा! बिना पुनर्वास के एक इंच भी जमीन नहीं ली जा सकती। ईसीएल एजेंट को लिखित रूप में सूचित कर दिया गया है कि उस कर्मचारी को हटा दिया जाए, अन्यथा लोग आगे चलकर और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।" अभी एजेंट ने हमे अस्वस्थ किया है कि बिना ग्रामीणों से बात किये कुछ1भी नही किया जायेगा।
वही घटना एक बार फिर ईसीएल की भूमिका पर सवाल उठाती है। सरकारी संस्था होने के बावजूद जिस तरह से जनता के साथ अभद्र व्यवहार और मनमानी हो रही है, वह बेहद चिंताजनक है। हालांकि, मामले पर बनजेमिहारी अभिकर्त्ता दिनेश प्रशाद ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)