/anm-hindi/media/media_files/2025/09/15/sadak-niraman-1509-2025-09-15-23-01-05.jpg)
Forest department stopped road construction work
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्धमान जिला परिषद द्वारा पानुरिया ग्राम पंचायत के पानुरिया हाटतोला से हकीमपाड़ा मोड़ तक करीब 12 लाख रूपये की लागत से निर्माण किए जा रहे सड़क का कार्य वन विभाग के अधिकारियों द्वारा रोके जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार वन विभाग के अधिकारियों को घेर सड़क अवरूद्ध कर, सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने को मांग पर अड़ गये। जानकारी के अनुसार सड़क का कार्य करीब पूरा हो चुका है और कुछ मीटर बचा है। जो वन विभाग को भूमि है। इसलिए वन विभाग ने कार्य को रोक दिया था।/anm-hindi/media/post_attachments/2e4c275e-ef5.jpg)
घटना को सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बाराबनी पुलिस के समझाने के बाद भी, ग्रामीण नहीं माने। आखिरकार, शाम वन विभाग के अधिकारियों ने सड़क के निर्माण कार्य पर सहमति व्यक्त की तब ग्रामीण सड़क से हटे।
/anm-hindi/media/post_attachments/9cb97b43-994.jpg)
इस दौरान सड़क पर यातयात बाधित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से गांव की बच्चे स्कूल जाते है सड़क के खराब होने से कई बार बच्चे दुर्घटना का शिकार हो चुके है। बहुत बार शिकायत के बाद सड़क बन रही हे जिसको रोका जा रहा है इसलिए हमलोग विरोध कर रहे हे। विषय में रूपनारायणपुर रेंज अधिकारी ने कहा कि हमलोग सड़क का निर्माण कार्य नहीं रोक रहे हे जांच एवं निरीक्षण चल रहा है, क्योंकि यह वन विभाग क्षेत्र है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)