/anm-hindi/media/media_files/2025/11/01/vendor-awareness-2025-11-01-18-26-41.jpg)
Vendor Awareness
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सतर्कता एवं सीएमएम विभाग, मैथन डैम परियोजना, डी.वी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मैथन डैम परियोजना के कार्यपालक निदेशक (सिविल) व परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वेंडर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विक्रेताओं के बीच निष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को प्रोत्साहित करना था, ताकि क्रय प्रक्रिया एवं व्यावसायिक व्यवहार में ईमानदारी एवं जवाबदेही को सुदृढ़ किया जा सके। वेंडरों ने नैतिक व्यापारिक प्रथाओं पर अपने विचार साझा करते हुए भ्रष्टाचार-निरोधक संकल्प को दोहराया गया। जहा मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आनन्द मोहन प्रसाद तथा विभिन्न अनुभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ग्रामीणों, विद्यालय के बच्चों, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा एवं स्वच्छ डिजिटल व्यवहार की जानकारी भी दी गई ताकि ग्रामीण डिजिटल धोखाधड़ी से बच सकें।
इस अवसर पर डी.वी.सी. की ओर से अनुपम मजूमदार वरिष्ठ प्रबंधक(सतर्कता), पार्थ दास, वरिष्ठ प्रबंधक(मा.सं.), डॉ. कौशलेन्द्र कुमार प्रबंधक एवं श्री अरविंद कुमार सिंह, उप प्रबंधक ने सभी को संबोधित किया।
अन्य कार्यक्रम के तहत डीवीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय लेफ्ट बैंक में स्कूली बच्चों ने सतर्कता, हमारी साझा ज़िम्मेदारी बिषय को लेकर चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहाँ कई छात्र-छात्राओं ने सतर्कता को समझाते हुये तस्वीर बनाई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)