वन महोत्सव आयोजित

कांकसा स्थित गोपालपुर बीआईटी कार्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Van Mahotsav

Van Mahotsav

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांकसा स्थित गोपालपुर बीआईटी कार्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप-मंडल प्रशासक सौरव चटर्जी, बीडीओ परना डे, पंचायत समिति के कार्यकारी निदेशक नब कुमार सामंत, दुर्गापुर वन अधिकारी सुदीप बनर्जी, गोपालपुर प्रमुख श्रीनंद रॉय मोहंती, उप-प्रमुख गणेश मंडल, तृणमूल नेता राजेश कोनार आदि ने वृक्षारोपण किया। उप-मंडल प्रशासक ने कहा, "वन महोत्सव कार्यक्रम पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। हम दुर्गापुर में छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। हम हर इलाके में वृक्षारोपण कर रहे हैं। आने वाले दिनों में दुर्गापुर और भी हरा-भरा होगा।"