New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/14/sand-mafia-2025-11-14-23-18-45.jpg)
Sand smuggling in Maithon
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रशासन के प्रयासों के बावजूद झारखण्ड धनबाद ज़िले के मैथन में बालू माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। झारखण्ड बंगाल सीमा पर दामोदर नदी से बेरोकटोक सीना ठोक कर बालू माफिया बालू का खनन कर रहे है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बने पुल का धंसने का खतरा बना हुआ है।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एएनएम न्यूज़ के कैमरे में करीब दो दर्ज़न से अधिक ट्रेक्टर नदी के बीच से बालू खनन कर ढुलाई करते क़ैद हुए। स्थानियो की माने तो मैथन के तिवारी और सिंह नदी से इस अवैध खनन के ज़िम्मेदार है। दिनदहाड़े हो रहे इस चोरी से क्या पुलिस बेखबर है?
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)